Thursday, September 06, 2012

अर्ज़ किया है...


(Image Courtesy: www.images.google.com)

आ०खो से दूर हो पर
दिल से नहि
दिल मए ज़रूर हो पर
मिल्ते नहि
बस यही गिला है तुम्से दोस्त
तुम मिल्ते ज़रूर हो पर
दिल से नहि।
 
**********
 
बहुत रोता हैन आस्मान 
जब तारे टूट जाते है
ज़िन्दगी कि राहो मे ऐसा होता हैन
जिन्हे हम चाहते है वो अकसर चोढ जाते है।

 

No comments: